यमुनानगर : आरटीओ की ओर से रोड़ सेफ्टी को लेकर कार्यशाला आयोजित

0
495
raod safty
raod safty
प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
आरटीओ विभाग की ओर से डीएवी गर्ल्स कालेज यमुनानगर में रोड सेफ्टी को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें आरटीओ डाक्टर सुभाष चंद्र व असिस्टेंट सेक्रेटरी इंस्पेक्टर पूर्ण सिंह ने सभी विभागों से आए जेई एसडीओ व एक्सईएन को रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार वह रोड सेफ्टी को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को जागरुक कर रहे हैं। इस दौरान सभी विभागों से आए अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई कि उन्हें अपना कार्य कैसे करना है। इसके अलावा उनको बता रहे हैं कि जिन स्थानों पर हादसे से होते हैं और जहां पर साइन बोर्ड लगाने चाहिए।