Yamunanagar News : पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल में पहले वार्षिक समारोह का आयोजन

0
102
पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल में पहले वार्षिक समारोह का आयोजन
पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल में पहले वार्षिक समारोह का आयोजन

(Yamunanagar News) रादौर। पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल दामला में पहले वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें किसान धर्मवीर कांबोज व दामला की सरपंच गुरबक्शी मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कहीं रंगोली तो कहीं जगह-जगह पर सुंदर कृतियां छाई रही। स्कूल में बनी आर्ट एंड क्राफ्ट की गैलरी ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। सभी उसे देखकर आकर्षण से भर गए।

प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा पूरे साल में की गई गतिविधियों को दर्शाया

जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट की, धर्म की, गणित की, साइंस की व अलग-अलग प्रकार के खेलों की प्रदर्शनी लगाई गई। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभ आरंभ हुआ। तारे ज़मीन पर बच्चों ने प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। जिसमें वहां बैठे सभी दर्शक मंत्र हो गए मुग्ध हो गए। उसके बाद एक छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी नृत्य पर मेरा नो डांडी का बिजना नृत्य करके सबको असमंजस में डाल दिया। उसके नृत्य को देखकर सभी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली।

छोटे-छोटे बच्चों ने स्कूल न जाने के अनेकों बहाने अपने नृत्य से दिखाएं। जिसमें वहां बैठे सभी माता-पिता हंस हंस के लोटपोट हो गए। जिसमें बच्चों ने अत्यंत मोहक दृश्य से लोगों का मन मोह लिया। हरियाणा के छोरे की धमाल देखकर सभी हैरान हो कर रह गए। गिद्दा की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया और वातावरण को मोहक और हर्ष से भर दिया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान से किया गया। कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …