Yamunanagar News : हर कर्मी 30 से अधिक शहरवासियों से भरवाए सिटीजन फीडबैक फार्म – डा. यादव

0
110
हर कर्मी 30 से अधिक शहरवासियों से भरवाए सिटीजन फीडबैक फार्म - डा. यादव
हर कर्मी 30 से अधिक शहरवासियों से भरवाए सिटीजन फीडबैक फार्म - डा. यादव

(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सिटीजन फीडबैक कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने निगम कर्मियों व सक्षम कर्मियों की बैठक ली। उन्होंने कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सिटीजन फीडबैक कार्य में तेजी लाए। डोर टू डोर जाकर शहरवासियों को सिटीजन फीडबैक देने को जागरूक करें। हर कर्मी रोजाना 30 से अधिक शहरवासियों से ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक फॉर्म भरवाएं।अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कर्मियों को निर्देश दिए कि वे बाजार, शिक्षण संस्थान, अस्पताल आदि स्थानों पर जाकर शहरवासियों को सिटीजन फीडबैक के प्रति जागरूक करें।

अतिरिक्त निगम आयुक्त ने सक्षम व अन्य कर्मियों की बैठक लेकर दिए निर्देश

जागरूकता कार्यक्रम कर शहरवासियों से सकारात्मक सिटीजन फीडबैक देने के लिए जागरूक करें और उन्हें स्वच्छ भारत मिशन शहरी पोर्टल पर ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक फॉर्म भरने की जानकारी दें। उन्होंने हर कर्मी को रोजाना 30 से अधिक लोगों के सिटीजन फीडबैक फार्म भरने के निर्देश दिए। अतिरिक्त निगम आयुक्त ने कहा कि निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाने को लेकर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों की जा रही है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वेस्ट से बेस्ट बनाने, पार्कों में कंपोस्ट पिट, ट्रिपल आर सेंटर, एमआरएफ सेंटर, डोर टू डोर कचरा उठान व अन्य कार्य बेहतर किए जा रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के भी नंबर है। जितने ज्यादा सिटीजन फीडबैक देंगे। उतने अधिक अंक निगम को मिलेंगे और अच्छा रैंक होगा। उन्होंने नगर वासियों को अधिक से अधिक सिटीजन फीडबैक देने की अपील की।

ऐसे दे शहरवासी फीडबैक – अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी निवासी स्वच्छ भारत मिशन अर्बन की साइट पर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपनी सकारात्मक फीडबैक दें। फीडबैक देने के लिए सबसे पहले गूगल में https://sbmurban.org/feedback लिंक को ओपन करें। गेट स्टार्ट का बटन दबाएं। अपना मोबाइल नंबर, जिले व शहर का नाम डाले। इसके पश्चात भाषा का चुनाव करके पूछे गए 10 प्रश्नों का सही जवाब दें। अंत में ओटीपी भरकर सिटीजन फीडबैक फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा करे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि यमुनानगर-जगाधरी आपका अपना शहर है। इसे सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने में निगम का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन