Haryana News: हरियाणा में महिलाएं आज दोपहर 12 बजे से रोडवेज की बसों में फ्री में कर सकेंगी सफर, चालक-परिचालकों का अवकाश रद्द

0
124
Haryana News: हरियाणा में महिलाएं आज दोपहर 12 बजे से रोडवेज की बसों में फ्री में कर सकेंगी सफर, चालक-परिचालकों का अवकाश रद्द
Haryana News: हरियाणा में महिलाएं आज दोपहर 12 बजे से रोडवेज की बसों में फ्री में कर सकेंगी सफर, चालक-परिचालकों का अवकाश रद्द

रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में नायब सरकार ने महिलाओं दिया फ्री यात्रा का तोहफा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में महिलाएं आज दोपहर 12 बजे से रोडवेज की बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी। रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में नायब सरकार ने महिलाओं को रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है। यह सुविधा कल यानी की 9 अगस्त रात 12 बजे तक जारी रहेंगी। महिलाओं के साथ 15 वर्ष तक के बच्चे को भी फ्री बस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसी कारण से हरियाणा राज्य परिवहन ने सभी चालक व परिचालकों का 8 से 10 अगस्त तक अवकाश रद कर दिया गया है।

यह सुविधा केवल हरियाणा रोडवेज की बसों में ही मिलेगी। हरियाणा, दिल्ली और चडीगढ़ जाने वाली रोडवेज की बसों में इस सुविधा का लाभ मिलेगा। गत दिवस हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया था कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस की सविधा के संबंध में प्रस्ताव को सीएम नायब सैनी से मंजूरी मिल चुकी है।

विभाग को उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

सरकार के फैसले का मकसद रक्षाबंधन पर महिलाओं को अपने भाइयों के पास राखी बांधने के लिए जाने और मुफ्त यात्रा सुनिश्चित कराना है। इसे महिलाओं के लिए भाइयों का तोहफा समझा जाए। परिवहन विभाग को विशेष प्रबंध करने के आदेश दिए गए हैं। बसों का शेड्यूल तैयार करने, चालकों और परिचालकों की छुट्टियां रद्द करने और पर्याप्त बसों की व्यवस्था करने को कहा गया है।

सहकारी बसों नहीं लगेगा किराया

वहीं रक्षाबंधन पर सहकारी बसों में मुफ्त सफर को लेकर यूनियन धड़ों में बंट गई हैं। एक यूनियन ने रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों को मुफ्त में सफर कराने के लिए सहमति जता दी है जबकि दूसरी यूनियन ने सुबह 11 बजे निर्णय लेने की बात कही है। ट्रांसपोर्ट सोसाइटीज बस वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के राज्य प्रधान दलबीर सिंह मोर ने बताया कि उनकी राज्य परिवहन निगम के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्य प्रकाश के साथ चंडीगढ़ में वार्ता हुई।

1800 बसों में मुफ्त सफर कराएंगे

उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में सहकारी समितियों के बसों के संचालन की मांगों को लेकर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। इसलिए यूनियन के नेतृत्व में संचालित होने वाली सभी 1800 बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं व बच्चों को मुफ्त सफर कराएंगे। जो भी दूसरी यूनियन है उससे कोई जुड़ा नहीं इसलिए हमारा ही निर्णय मान्य होगा।

ये भी पढ़ें : इनेलो विधायक ने पंजाब के सीएम को लेकर दिया विवादित बयान, भगवंत मान को बताया पियक्कड़ कौआ