Punjab Weather Update : पंजाब में आठ तक रहेगा मौसम परिवर्तनशील

0
81
Punjab Weather Update : पंजाब में आठ तक रहेगा मौसम परिवर्तनशील
Punjab Weather Update : पंजाब में आठ तक रहेगा मौसम परिवर्तनशील

बारिश और तूफान का आरेंज अलर्ट, तापमान में आई कमी

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : वर्तमान में पूरे उत्तर भारत सहित देश के राज्योें में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। बीते तीन दिन से अलग-अलग राज्यों में बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है। पंजाब में भी मौसम परिवर्तनशील होने के कारण तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर जो भविष्यवाणी जारी की है उसके अनुसार आठ मई तक पंजाब में मौसम इसी तरह से बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में आज भी तूफान और बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में कई जगह रविवार को भी हुई बारिश

पंजाब के कई जिलों में रविवार को बारिश भी देखने को मिली। अमृतसर में 5.8 मिमी, लुधियाना में 10.6 मिमी, पटियाला में 8.4 मिमी, पठानकोट में 4 मिमी, बठिंडा में 5 मिमी, गुरदासपुर में 7.3 मिमी, एसबीएस नगर में 28.8 मिमी और रोपड़ में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण औसत तापमान में 2.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में 35 डिग्री से नीचे आया तापमान

रविवार को दिनभर कई जिलों में बादल छाए रहे। जिसके बाद अमृतसर में तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 32.3 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 36.4 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 32.2 डिग्री सेल्सियस, होशियारपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, नूरमहल (जालंधर) में 35.6 डिग्री सेल्सियस और मोहाली में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

किसानों को बारिश से कहीं नुकसान, कहीं फायदा

प्रदेश में गेहूं का सीजन लगभग पूरा होने वाला है। इसी के चलते किसानों को इस बारिश का कई जगह लाभ हुआ है जबकि कुछ जगह किसानों की फसल मंडियों में भीगने से उन्हें कुछ नुकसान जरूर होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Udpate : स्वास्थ्य क्षेत्र में पंजाब बना देश का अग्रणी राज्य : अरोड़ा