प्रदेश के बिजली मंत्री ने किया श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट गोइंदवाल साहिब का दौरा
Punjab News Update (आज समाज), तरनतारन : पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आगामी धान सीजन के दौरान प्रदेश के किसानों को हर तरह का सहयोग देने की घोषणा करते हुए कहा कि किसानों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति निर्विघ्न मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी गर्मी के सीजन के दौरान निर्विघ्न बिजली आपूर्ति का सरकार पूरा प्रयास करेगी। यह बात बिजली मंत्री ने श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट गोइंदवाल साहिब का दौरा करने के दौरान कही।
थर्मल में लगाया जाएगा सोलर प्लांट
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट गोइंदवाल साहिब में 500 एकड़ में 125 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। इस मौके पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 540 मेगावाट का यह थर्मल प्लांट साल 2024 में जीवीके कंपनी से 1080 करोड़ रुपए में खरीदा था और इसकी कुल 1175 एकड़ जमीन है। उन्होंने बताया कि इस थर्मल प्लांट में 270 मेगावाट के 2 यूनिट चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक यूनिट की ओवरहॉलिंग मुकम्मल हो गई है और दूसरे यूनिट की ओवरहॉलिंग 10 मई तक मुकम्मल कर ली जाएगी।
थर्मल के पास 41 दिन का कोयला स्टॉक
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि धान के सीजन को मुख्य रखते हुए इस थर्मल प्लांट द्वारा बिजली की निर्विघ्न आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी थर्मल प्लांटों में कोयले का अतिरिक्त भंडार पड़ा है और श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट गोइंदवाल साहिब के पास मौजूदा समय 41 दिन का कोयले का स्टॉक में पड़ा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस थर्मल प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा 10 नए इंजीनियर भेजने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि जब से यह थर्मल प्लांट पंजाब सरकार द्वारा खरीदा गया है तो इसकी क्षमता को और बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि इस थर्मल प्लांट की कार्य कुशलता को बढ़ाते हुए पंजाब सरकार द्वारा काफी सुधार किए गए हैं और इसका पीएलएफ लोड जो कि पहले 7 फीसदी था को बढ़ाकर 77 फीसदी किया गया है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : सिंधु जल समझौता निरस्त होने से पंजाब को मिलेगा फायदा