Vivek Oberoi announced ‘Balakot Air Strike’ to be made in three languages”:निमार्ता विवेक ओबेरॉय ने किया ऐलान तीन भाषाओं में बनेगी ‘बालाकोट एयर स्ट्राइक’

0
484

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्माता विवेक ओबेरॉय ने ऐलान किया है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक ट्रू स्टोरी को लेकर फिल्म तीन भाषाओं में बनेगी। अमेरिका के कई शहरों में आयोजित इंडिया डे परेड में हिस्सा लेने गए विवेक ओबेरॉय को उनकी पिछली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के लिए वहां काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी बनेगी। फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और आगरा में होगी और इसके इसी साल के आखिर तक शुरू हो जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।फिल्म में एयरफोर्स की ये दांस्तां थोड़ा पीछे जाकर पुलवामा हमले से शुरू होगी जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 40 जवानों की हत्या कर दी थी।
कमॉन्डर अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी की कहानी इस फिल्म का अहम हिस्सा होगी। अभिनंदन को इस साल का वीर चक्र सम्मान भी मिला है