- कार्यक्रम में लोकल कलाकारों व सैनिकों को सम्मानित किया गया
Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra,पानीपत: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के गांव कालखा व लोहारी में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंची ब्लॉक समिति अध्यक्ष मीना देवी ने संबोधन में कहा कि हर नागरिक की मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना व उनकी जरूरत का ख्याल करना यह सरकार का लक्ष्य है। विकसित भारत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना लिया है। इसको पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को गैस किट भी उपलब्ध कराई व लोगों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई।
बीजेपी के जिला मंत्री रोशन लाल माहला एडवोकेट 30 लोगो को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। गांव के प्रतिभावान खिलाड़ियों, लोकल कलाकारों, छात्रों व उत्कृष्ट महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन भी वितरित किए। इस मौके पर सीटीएम राजेश सोनी, तहसीलदार अजय सैनी, खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी सुरेन्द्र, एस.एच.ओ. बलराज, एसडीओ वीरेंद्र, सरपंच सुरेंद्र कुलदीप, पवन, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता कौशिक, ग्राम सचिव नरेंद्र, रोशन लाल महाला, टेक राम , पंचायत अधिकारी नवीन लोहान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- Bharat Brand Bharat Rice: आटा-दाल के बाद केंद्र सरकार 25 रुपए किलो बेचेगी चावल
- Manipur To Mumbai Yatra: राहुल गांधी 14 जनवरी से निकालेंगे भारत न्याय यात्रा
Connect With Us: Twitter Facebook