SDM Devendra Sharma : एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने नपा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कार्यालय में नहीं मिले कर्मचारी व अधिकारी

0
108
नपा कार्यालय का निरीक्षण करते एसडीएम देवेंद्र शर्मा।
नपा कार्यालय का निरीक्षण करते एसडीएम देवेंद्र शर्मा।
  • सचिव ,जेई व दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

Aaj Samaj (आज समाज), SDM Devendra Sharma,मनोज वर्मा,कैथल : एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने दोपहर बाद नगरपालिका  कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । नपा कार्यालय पहुंचे एसडीएम ने पहले हाजरी रजिस्टर चेक किया। कई कर्मचारियों की गैर मौजूदगी पूछने पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि उनके पास अन्य नपा कार्यालय का एडिशनल चार्ज है। इसलिए कार्यालय नहीं पहुंच पाए। एसडीएम द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।  एसडीएम ने नपा परिसर में अलग-अलग कमरों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी , मैरिज सर्टिफिकेट और हाउस टैक्स आदि से संबंधित कार्य समय पर करने के निर्देश दिए और प्रत्येक कमरे के सामने साइन बोर्ड  लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका कार्यालय पहुंचे लोगों से भी बातचीत की।

उन्होंने कहा कि  किसी व्यक्ति को नगरपालिका कार्यालय में कार्य से संबंधित कोई  परेशानी आ रही है तो वे किसी भी टाइम उनसे संपर्क कर सकते हैं। एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में नहीं था उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अगर किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सप्ताह में सचिव के तीन दिन और जेई चार दिन रहेंगे मौजूद

एडिशनल चार्ज के नाम पर अधिकारियों के कार्यालय में नहीं रहने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने नगर पालिका सचिव के तीन दिन  मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और जेई के मंगलवार बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार 4 दिन कलायत कार्यालय में मौजूद रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें  : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने ली बैठक

SHARE