Video of Rafael Nadal rescuing a buried child goes viral: राफेल नडाल द्वारा दबे हुए बच्चे को बचाने का वीडियो हुआ वायरल

0
313

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में राफेल नडाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया कि टेनिस स्टार राफेल नडाल एक बच्चे को भीड़ से बचाते हैं और फिर उसे चुप भी कराते हैं।
यह बच्चा अपने पसंदीदा खिलाड़ी के आॅटोग्राफ के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहा था। लेकिन यह बच्चा भीड़ में दबा हुआ था और रो रहा था। नडाल से यह देखा नहीं गया। वह उस बच्चे के पास गए और गोदी में उठाकर उसे भीड़ से निकाला। इसके बात उन्होंने रोते हुए इस बच्चे को चुप तो करवाया और उसे आॅफटोग्राफ भी दिए।