Valmiki Shobha Yatra : वाल्मीकि शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

0
122
Muslim community welcomed the Valmiki Shobha Yatra.

Chandigarh News(आज समाज नेटवर्क) चंडीगढ। चंडीगढ सैक्टर 13 हाउसिंग बोर्ड पास के शीतला मंदिर से भव्य वाल्मीकि शोभा यात्रा निकाली गई, जिसका मुस्लिम समाज ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर वाल्मीकि कल्याण कमेटी के प्रधान राजेंद्र कुमार ने सभी समुदायों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी पहल समाज में भाईचारे और एकता का संदेश देती है।

कार्यक्रम में शामिल इमरान मंसूरी ने कहा कि “वाल्मीकि समाज हमारे समाज का अहम हिस्सा है। आज निकली शोभा यात्रा ने आपसी मोहब्बत और एकता का सुंदर संदेश दिया है। चंडीगढ़ की यह गंगा-जमुनी तहज़ीब हमारी पहचान है, जिसे हमें हमेशा बनाए रखना चाहिए।”शोभा यात्रा के स्वागत में एस.एस. परवाना, इमरान मंसूरी, मंजूर अहमद, सुभाष धीमान, जमालुद्दीन, राजबीर भारतीय इरफान अंसारी, उस्मान खान, अमज़द राणा, नुमान कादरी, मोहसिन सलमानी और नौशाद बाबा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने भाग लेकर आपसी सौहार्द और एकता का संदेश दिया।

यह भी पढ़े:- Chandigarh news: हरियाणा के राज्यपाल ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश