UP Crime: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की अपने पति की गला रेतकर हत्या

0
94
UP Crime
UP Crime: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की अपने पति की गला रेतकर हत्या
  • शीबा और फरमान उर्फ चुन्ना बुधवार को चढ़े पुलिस के हत्थे

Woman Kills Husband With Lover, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला और उसके प्रेमी ने कथित तौर पर अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी और सिर कटा शव नाले में फेंक दिया। वारदात जिले के कंचनखेड़ा गांव की है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि हत्यारोपी शीबा (24) और फरमान उर्फ चुन्ना (26) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने फरमान के दोस्त रफीक कुरैशी के साथ मिलकर 28 वर्षीय इमरान की हत्या करने की बात कबूल की।

ये भी पढ़ें : UP Crime: नवविवाहिता ने शादी के दो हफ्ते बाद भाड़े के हत्यारों से करवाई पति की हत्या

मोबाइल व दस्तावेजों से हुई शव की पहचान

सोमवार को पुलिस को गांव में एक नाले की पुलिया के पास खून के धब्बे मिलने की सूचना मिली। इसी आधार पर जब जांच शुरू की गई तो नाले से सिर कटा शव बरामद हुआ। जांच दौरान शव की पहचान गंगाघाट थाना क्षेत्र के अखलाक नगर निवासी इमरान के रूप में हुई। जेब से मिले मोबाइल फोन और दस्तावेजों से उसे पहचाना गया।

फरार तीसरे आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी

बीघापुर (Bighapur) के सर्किल आफिसर (CO) ऋषिकांत शुक्ला (Rishikant Shukla) ने बताया कि शीबा और फरमान लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और शीबा के पति इमरान के साथ चल रहे विवाद ने उन्हें हत्या की योजना बनाने के लिए उकसाया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने इमरान को कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिलाकर चाकू से उसका गला रेता। फरार तीसरे आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें :  UP Crime: मुजफ्फरनगर आनर किलिंग मामले में पिता और भाई गिरफ्तार, प्रेमी संग रहने पर की सरस्वती की हत्या