Two Hizbul terrorists killed in Pulwama in an encounter with security forces: सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पुलवामा में हिजबुल के दो आतंकी मारे गए

0
337

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का खात्मा लगातार सेना कर रही है। कल दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में शाम को सेना की मुठभेड़ आतंकियों से हुई। आतंकियों की इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। रात में ज्यादा अंधेरा होने पर आॅपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन घेरा सख्त रखा गया और सुबह दोबारा आॅपरेशन शुरू किया गया। सोमवार को शाम के समय पेट्रोललिंग पार्टी पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से गुजर रही थी उस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों के वाहनों पर गोलाबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में हिजबुल का इरफान अहमद नायरा रियाज नायकू का करीबी माना जाता था उसकी मौत हुई। वह साल 2016 से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था। वहीं मारा गया एक अन्य आतंकी इरफान राथर 2017 से सक्रिय था। पुलिस के अनुसार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार के बागी-मेहताब इलाके के बशीर अहमद कुरैशी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उसे छानपोरा इलाके से पकड़ा गया।