After China trickery, India builds 22 new checkpoints on neborder: चीन की चालबाजियों के बाद भारत नेबॉर्डर पर बनाईं 22 नई चौकियां

0
317

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन और भारत केबीच गतिरोध और तनाव जारी है। इस गतिरोध और तनाव की स्थिति के बीच भारत अपनी सीमाओं को मजबूत बना रहा है। भारत-भूटान सीमा के नजदीक 22 चौकियों का निर्माण किया है। चौकियांसभी प्रमुख स्थानों पर बनाई गई हैं। अब एसएसबी के पास समुद्री स्तर से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी हुईं कई महत्वपूर्ण चौकियां हो गई हैं। एसएसबी को भारत-भूटान-तिब्बत की सीमा पर तैनात किया गया है। इन नई 22 चौकियों के बनने के बाद, अब एसएसबी अपने स्वीकृत 734 चौकियों को पूरा करने से केवल 12 निर्माण ही दूर है। अब 722 चौकियां एसएसबी बन चुकी है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.