Ferozepur Crime News : फिरोजपुर में 12.07 किलो हेरोइन सहित तीन काबू

0
92
Ferozepur Crime News : फिरोजपुर में 12.07 किलो हेरोइन सहित तीन काबू
Ferozepur Crime News : फिरोजपुर में 12.07 किलो हेरोइन सहित तीन काबू

पकड़े गए आरोपियों से 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद

Ferozepur Crime News (आज समाज), फिरोजपुर : फिरोजपुर पुलिस ने नशा तस्करों व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन तस्करों को नशे की खेप के साथ काबू किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में नार्काे-हवाला गठजोड़ पर कड़ा प्रहार हुआ है। पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन नशा तस्करों को 12.07 किलोग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपए ड्रग-हवाला मनी सहित गिरफ़्तार करके नशा तस्करी माड्यूल का पदार्फाश किया है।

यह जानकारी डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान करन कुमार उर्फ घन्नी (22), रोहत भट्टी ( 24), और आकाशदीप उर्फ आकाश ( 24) – सभी निवासी फिरोजपुर के बुक्कण खान वाला, के तौर पर हुई है। आरोपी करन कुमार और आकाशदीप के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और हथियार एक्ट के अंतर्गत आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कार से करते थे नशे की सप्लाई

हेरोइन और ड्रग मनी की बरामदगी के इलावा पुलिस टीमों ने उनकी मारुति आटीर्गा कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी- 01-एफ-1618 था, को भी जब्त किया है, जिसका प्रयोग वह नशीले पदार्थों की खेप पहुँचाने के लिए कर रहे थे। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना घल्ल खुर्द में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि अगली-पिछली कड़ियों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है।

इस तरह बरामद हुई नशे की खेप व ड्रग मनी

फिरोजपुर रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीआईजी) हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि सख़्त निगरानी और खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने जोधिया नहिरा पुल के पास से तीन मुलजिमों को गिरफ्तार किया और उनकी कार में से 2.07 किलो हेरोइन और 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। उन्होंने कहा कि मुलजिम करन के खुलासे के बाद पुलिस टीमों ने फिरोजपुर की रिखी कालोनी में स्थित उसके किराये के मकान में टायलट सीट के पीछे छिपाई गई 10 किलो हेरोइन बरामद की है।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : न तो हमारे पास अतिरिक्त पानी है और न ही पैसा : मान