Bomb Threat To Taj Mahal, (आज समाज) आगरा/लखनऊ: केरल से ताजमहल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं और स्मारक के अंदर और आसपास निगरानी बढ़ा दी है। बम की धमकी के बाद 3 घंटे तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई ईमेल मिलते ही बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया गया।
ताजमहल परिसर में 3 घंटे चला गहन तलाशी अभियान
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), ताज सुरक्षा पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, पर्यटन पुलिस और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक ताजमहल परिसर की गहन तलाशी ली। मुख्य गुंबद, चमेली के फर्श, मस्जिद, उद्यान और गलियारे समेत कई इलाकों में तलाशी ली गई। सघन तलाशी अभियान के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सुरक्षा कड़ी कर दी गई, पर्यटकों को पेन भी नहीं ले जाने दिया गया।
सीसीटीवी से सभी आगंतुकों पर रखी गई कड़ी निगरानी
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और दिल्ली पुलिस को शनिवार सुबह ‘सव्वाकु शंका’ नामक एक अज्ञात मेल आईडी से धमकी भरा मेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि ताजमहल को दोपहर 3:30 बजे तक रॉयल डिमोलिशन एक्सप्लोसिव (आरडीएक्स) से उड़ा दिया जाएगा। एहतियात के तौर पर, ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी दोनों गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पर्यटकों पर पेन ले जाने पर प्रतिबंध सहित कई प्रतिबंध लगाए गए और सीसीटीवी के जरिए सभी आगंतुकों पर कड़ी निगरानी रखी गई।
प्रारंभिक जांच, धोखा था ईमेल
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ईमेल एक धोखा था। साइबर सेल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, जो अब ईमेल के पीछे की उत्पत्ति और इरादे की विस्तृत जांच कर रहा है। इस घटना से कुछ समय के लिए दहशत फैल गई, लेकिन किसी भी वास्तविक खतरे की अनुपस्थिति ने सुरक्षा एजेंसियों को राहत दी।
ये भी पढ़ें : Kanwar Yatra Agra News: ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंची महिला, पुलिस ने रोका