Delhi Breaking News : दिल्ली के नामी स्कूलों को उड़ाने की धमकी

0
111
Delhi Breaking News : दिल्ली के नामी स्कूलों को उड़ाने की धमकी
Delhi Breaking News : दिल्ली के नामी स्कूलों को उड़ाने की धमकी

सोमवार सुबह ईमेल से मिली धमकी, पुलिस मौके पर तलाशी अभियान में जुटी

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को जैसे ही दिल्ली के स्कूल खुले तो दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। दोनों स्कूलों कोर् ईमेल से बम धमाका करने और बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाने की धमकी के बाद आनन फानन में स्कूल परिसरों को खाली करवा लिया गया। इसके साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीमों को ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह धमकी मात्र एफवाह होगी जोकि दहशत फैलाने के लिए दी गई होगी।

इन स्कूलों को दी गई धमकी

दिल्ली के जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका और ग्रेटर कैलाश स्थित ब्लू बेल्स स्कूल है। यह भी बताया जा रहा है कि इन स्कूलों के साथ-साथ एक कॉलेज को धमकी भरी ईमेल मिली है।

सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस को मिली सूचना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह ठीक 7 बजकर 24 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम में दो स्कूलों में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसर खाली करवा दिए और पूरे परिसर की गहनता से जांच की गई। लेकिन बम या फिर अन्य कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।

बीते माह भी 20 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी

यहां ज्ञात रहे कि जुलाई में दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। उस समय भी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए उक्त सभी स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया था लेकिन बाद में यह मात्र एक अफवाह ही निकली थी बाद में पुलिस ने साइबर टीम की मदद से जब मामले की तह तक जाकर जांच की तो पता चला की एक स्कूल का ही छात्र ईमेल भेजकर धमकी दे रहा था।

ये भी पढ़ें : PM Modi News : भारतीय हैं तो भारत में बना सामान खरीदें : मोदी