Ludhiana Breaking News : नशे के खिलाफ सरकार के साथ आया लुधियाना का यह गांव

0
105
Ludhiana Breaking News : नशे के खिलाफ सरकार के साथ आया लुधियाना का यह गांव
Ludhiana Breaking News : नशे के खिलाफ सरकार के साथ आया लुधियाना का यह गांव

कहा, नशे के खिलाफ शुरू की गई सरकार की जंग में हर गांव वासी रहेगा बराबर का हिस्सेदार

Ludhiana Breaking News (आज समाज), लुधियाना : पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश से नशे को जड़ से मिटाने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के एक अहम पड़ाव के तहत प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि जिनमें स्वयं मुख्यमंत्री भी शामिल है प्रदेश के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी के चलते लुधियाना का एक बड़ा गांव नारंगवाल सरकार की इस मुहिम में शामिल हुआ है। गांव नारंगवाल के लोगों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को नशों के विरुद्ध लड़ाई में अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का भरोसा दिया।

नशा पीड़ितों ने साझा किए विचार

नशे से पीड़ित रहे अमन शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह पिछले 12 सालों से नशों का आदी था लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा नशों पर शिकंजा कसने के कारण वह इस दलदल से बाहर निकलने के योग्य हो गया है। उसने आम लोगों की भलाई के लिए जमीनी स्तर पर नशों के विरुद्ध इस जंग को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की। इस मौके पर गांव ललतों कलां के परमिंदर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की सख्त कार्रवाई के कारण नशा तस्करों ने यह कारोबार छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि यह आम जनता की सही अर्थों में भलाई है और इसके लिए मुख्यमंत्री प्रशंसा के पात्र हैं। गांव के एक और निवासी निखिल शर्मा ने कहा कि उसका भाई नशों का आदी था जिस कारण परिवार बेहद दुखी रहता था। उसने कहा कि वह कांग्रेस का बड़ा समर्थक था लेकिन कांग्रेस ने राज्य से नशों की इस बुराई को खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया। उसने आगे कहा कि अब हालात बहुत बदल गए हैं क्योंकि अब नशा तस्कर अपना कारोबार छोड़कर भाग रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : 10.2 किलोग्राम हेरोइन सहित 3 तस्कर पकड़े