Punjab News : पंजाब के 10 जिलों में रहा ब्लैकआउट

0
136
Punjab News : पंजाब के 10 जिलों में रहा ब्लैकआउट
Punjab News : पंजाब के 10 जिलों में रहा ब्लैकआउट

पाकिस्तान द्वारा सीज फायर तोड़ने के बाद संभावित हमलों से बचने के लिए की गई ब्लैक आउट की घोषणा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोकने की कोशिश के तहत शनिवार शाम को दोनों देशों ने सीज फायर की घोषणा की। हालांकि इस घोषणा के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत पर हमला बोल दिया। भारतीय सेना ने भी इस हमले का जबाव दिया। जिसके बाद पंजाब में स्थिति एक बार फिर से गंभीर हो गई।

जिला प्रशासन ने तुरंत प्रदेश के 10 जिलों में ब्लैक आउट की घोषणा कर दी। जिन जिलों में ब्लैक आउट की घोषणा की गई उनमें बरनाला, बठिंडा, संगरूर, बटाला, गुरदासपुर, फिरजोपुर, फाजिल्का, होशियारपुर, पठानकोट और लुधियाना में ब्लैक आउट करने के आदेश संबंधित जिलों के डीसी ने दिए हैं। पठानकोट के सरहदी इलाकों में एक बार फिर ड्रोन मूवमेंट हुई है जिस कारण पूरे पठानकोट में ब्लैकआउट है। बता दें कि युद्ध विराम के बाद भी भारतीय सेना अलर्ट पर थी।

पठानकोट एयरबेस है पाकिस्तान के निशाने पर

पठानकोट एयरबेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि पाकिस्तानी सेना अभी तक अपने मंसबूे में कामयाब नहीं हो पाई है। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे पठानकोट एयरबेस की तरफ करीब सात मिसाइलें दागी थी। निशाना चूकने से सभी मिसाइल पठानकोट के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के गांव डमटाल में जा गिरी हैं। इन मिसाइलों से एक जोरदार धमाका भी हुआ है और पठानकोट के प्रत्येक घर में इस धमाके की गूंज सुनाई दी है। पाकिस्तान की तरफ से दागी मिसाइल का अवशेष पठानकोट के भनवाल में एक घर की छत पर मिला। इससे लोग सहम गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन को उड़ाने की कोशिश

जालंधर में आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन को उड़ाने की चौतरफा कोशिश की गई है। भारतीय सेना ने हमलों को विफल करते हुए गांव पतारा और गांव सरमस्तपुर में मिसाइल गिरा दी हैं। गुरदासपुर के ब्लाक काहनूवान के अधीन आते गांव राजू बेला में एक मिसाइल खेतों में गिरी। धमाका इतना जबरदस्त था कि जिस जगह पर मिसाइल गिरी, वहां पर 40 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। धमाके की आवाज के बाद गांव को लोग इक्टठे हो गए। इसके बाद पुलिस और मिलिट्री को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर संबंधित थाने के पुलिस मुलाजिम और सेना के जवान मौके पर पहुंचे।