पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर, दिल्ली सहित उत्तर भारत के आसमान में बादलों ने डाला डेरा
Weather Update Today (आज समाज), नई दिल्ली : पहाड़ी राज्यों में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर पहाड़ों से लेकर मैदानों तक साफ दिखाई दे रहा है। इसके प्रभाव से जहां गत दिवस ऊंची पहाड़ी चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली वहीं उत्तरी भारत के ज्यादात्तर हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे और धूप कम निकली। इससे तापमान में कमी दर्ज की गई और सर्दी का प्रभाव पहले से ज्यादा बढ़ गया। भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान गिरने और सर्दी में इजाफा होने की उम्मीद जताई है।
यह है मौसम की मौजूदा स्थिति
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार मौजूदा समय में मध्य स्तरों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है। इसके साथ लगभग 12.6 किमी ऊंचाई पर सक्रिय उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम की गति 100 नॉट (करीब 185.2 किमी प्रति घंटा) तक पहुंच रही है। यह संयोजन हिमालयी क्षेत्रों में नमी और ठंड को बढ़ा रहा है, वहीं मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं और कोहरे की स्थितियां बना रहा है। इसी व्यवस्था ने ठंडी हवा को सामान्य से अधिक दक्षिण की ओर धकेल दिया है।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 14 से 18 दिसंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान पहले ही नीचे खिसक चुका है, जिससे ठंड का असर तेज हो गया है। बर्फबारी के कारण पर्वतीय मार्गों पर फिसलन और यातायात बाधित होने की आशंका जताई गई है।
पहाड़ों में कई जगह शून्य से नीचे तापमान
जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर जारी है। पुलवामा व शोपियां जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडे रहे। जहां न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अगले 48 घंटों के दौरान ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। कश्मीर घाटी चिल्ले कलां की ओर बढ़ रहा है। यह 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि है जिसकी शुरूआत 21 दिसंबर से होती है। वहीं उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
इधर ठंड के साथ-साथ राजधानी में प्रदूषण मार
इन दिनों सबसे ज्यादा खतरनाक हालात का सामना राजधानी दिल्ली के लोग कर रहे हैं। यहां पर हालांकि अभी सर्दी उतनी ज्यादा नहीं हुई है जितना ज्यादा प्रदूषण हो चुका है। शनिवार शाम को राजधानी दिल्ली में एक्यूआई 450 के करीब पहुंच गया। इससे लोगों को प्रदूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी का नतीजा रहा कि दिल्ली में ग्रैप-3 और ग्रैप-4 के नियम एक ही दिन लागू करने पड़े।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : राजधानी दिल्ली में एक ही दिन में ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू


