Punjab Crime News : अभिनेत्री तानिया के पिता के हमलावर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
172
Punjab Crime News : अभिनेत्री तानिया के पिता के हमलावर चढ़े पुलिस के हत्थे
Punjab Crime News : अभिनेत्री तानिया के पिता के हमलावर चढ़े पुलिस के हत्थे

गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा के साथियों ने दिया था वारदात को अंजाम, पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ में जुटी

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के मोगा में पिछले दिनों पंजाब की उभरती कलाकार और अभिनेत्री तालिया के पिता पर हुए जानलेवा हमले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पंजाब पुलिस ने इस वारदात के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ यह भी स्पष्ट हो गया है कि वारदात को अंजाम कनाडा आधारित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा के गुर्गों ने दिया था।

ज्ञात रहे कि पंजाब के मोगा जिले के कोट ईसे खां में 4 जुलाई 2025 को हुई सनसनीखेज वारदात में पंजाबी फिल्म अभिनेत्री तानिया के पिता, डॉ. अनिलजीत कंबोज पर दो अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस हमले के बाद मोगा पुलिस, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और काउंटर इंटेलिजेंस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ओर आरोपियों के बीच मुठभेड़ भी हुई।

इस तरह है आरोपियों की पहचान

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों गुरलाल सिंह उर्फ गोला, खुशप्रीत सिंह उर्फ खुश, और गुरमंदीप सिंह उर्फ फौजी के पैरों में गोलियां लगीं। तीनों तरनतारन जिले के निवासी हैं, जिनमें गुरलाल सिंह और खुशप्रीत सिंह गार्डन कॉलोनी, पट्टी से तथा गुरमंदीप सिंह तलवंडी सोभा सिंह से हैं। घायल आरोपियों को इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बोर 30 बोर पिस्टल,10 जिंदा कारतूस, एक 32 बोर पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है।

इधर हथियारों सहित छह शातिर गिरफ्तार

फिरोजपुर पुलिस ने छह शातिरों को काबू किया है, पकड़े गए आरोपियों से ढ़ाई किलो हेरोइन, तीन पिस्तौल, 17 कारतूस व कार बरामद हुई है। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएससी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी बलविंदर सिंह व चरणजीत कौर वासी निहाले वाला से एक किलो 815 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जबकि आरोपी हरजिंदर सिंह से 280 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए 475 ग्राम हेरोइन व तीस ग्राम अफीम आई है, जो बीएसएफ ने बरामद की है।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट