Suspende Tehsildar Death: सिरसा में सस्पेंड तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत

0
93
Suspende Tehsildar Death: सिरसा में सस्पेंड तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत
Suspende Tehsildar Death: सिरसा में सस्पेंड तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत

विधायक गोकुल सेतिया की शिकायत के बाद भुवनेश को किया गया था सस्पेंड
Suspende Tehsildar Death,(आज समाज), सिरसा: हरियाणा के सिरसा में सस्पेंड चल रहे एक तहसीलदार की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। तहसीलदार अपने एक रिश्तेदार के साथ टैक्सी में सवार होकर सिरसा से पंचकूला जा रहा था। सोमवार शाम को वह पंचकूला के लिए रवाना हुए।

जैसे ही वह पंजाब के पटियाला के पास पहुंचे तो ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान भुवनेश कुमार के रूप में हुई।

भुवनेश कुमार मूलरूप से फतेहाबाद के रहने वाले थे। काफी समय तक वह सिरसा तहसील में तहसीलदार के पद पर कार्यरत रहे। सिरसा में भी उनका मकान है। दूसरे मृतक की पहचान शुभम मेहता (24) निवासी मीरपुर (सिरसा) के रूप में हुई है। करीब डेढ़ महीने पहले सिरसा विधायक गोकुल ने तहसीलदार भुवनेश का एक वीडियो जारी किया था। जिनमें रजिस्ट्री को लेकर पैसों के लेन-देन का जिक्र था। सरकार ने गोकुल सेतिया की शिकायत के बाद भुवनेश को सस्पेंड किया गया था। उन्हें पंचकूला में डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड के हेडक्वार्टर में अटैच किया था।

पटियाला के पास गाड़ी का टायर हुआ पंक्चर

प्राप्त जानकारी अनुसार भुवनेश कुमार को किसी काम से पंचकूला जाना था। उन्होंने आॅनलाइन गाड़ी बुक की। क्योंकि उनकी खुद की गाड़ी खराब हो रखी थी। सोमवार शाम 5 बजे वह शुभम के साथ टैक्सी में चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। रास्ते में रात करीब 9 बजे पंजाब के पटियाला के पास गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया।

गाड़ी से नीचे उतरकर साइड में खड़े थे दोनों, ट्रक ने मारी टक्कर

ऐसे में वह और उनका रिश्तेदार गाड़ी से नीचे उतर गए और सड़क पर साइड में खड़े थे। तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले आए, जहां दोनों की मौत हो गई।

सिरसा में किया अंतिम संस्कार

भुवनेश कुमार के रिश्तेदार अमन कुमार ने बताया कि वह सरकारी काम के लिए पंचकूला में आॅफिस जा रहे थे। दोनों का मंगलवार को सिरसा में अंतिम संस्कार किया गया। भुवनेश कुमार के अंतिम संस्कार में एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

टीचर था सौरव

सौरव पंचकूला में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत टीचर तैनात था। 3 दिनों की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। सोमवार शाम को भुवनेश के साथ ही वापस जा रहा था।