Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में आंधी का कहर, 7 की मौत

0
93
Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में आंधी का कहर, 7 की मौत
Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में आंधी का कहर, 7 की मौत

79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा, पेड़ उखड़े, बिजली के खंभे और र्होडिंग गिरे

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : बुधवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर सहित समूचे उत्तर भारत में तेज आंधी आई। इस दौरान हवा की गति 79 किलोमीटर प्रति घंटा रही। हालांकि आंधी के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे लेकिन कहर केवल आंधी का देखने को मिला। इस तेज आंधी से दिल्ली एनसीआर में न केवल माली हानि हुई बल्कि जान की हानि भी हुई। अकेले दिल्ली-एनसीआर में ही तेज आंधी की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। इसमें गाजियाबाद में तीन, दिल्ली व ग्रेटर नोएडा में 2-2 लोगों की मौत होने का समाचार है।

र्होडिंग्स को उड़ा ले गई हवा

हवा की गति इतनी ज्यादा थी कि इससे जगह-जगह पेड़ सड़कों पर गिर गए। बिजली की खंभे कई जगह सड़कों पर गिरे दिखाई दिए और सैकड़ों जगहों पर र्होडिंग्स को हवा अपने साथ उखाड़ ले गई। देर शाम आई तेज आंधी से दिल्ली में मेट्रो रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

इस तरह लोग हुए हादसों का शिकार

तेज आंधी के चलते गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में पेड़ गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। खोड़ा में स्कूल की दीवार गिरने से एक महिला की जान चली गई। निडौरी में महिला की नाले में गिरने से मौत हो गई। वहीं, ग्रेटर नोएडा में मिग्सन अल्टिमो सोसाइटी में ग्रिल गिरने से महिला की मौत हो गई। एनटीपीसी परिसर में घर के पास खड़े शिक्षक की पेड़ गिरने से मौत हो गई। दिल्ली के लोदी रोड फ्लाईओवर पर खंभा गिरने से चपेट में आकर दिव्यांग की मौत हो गई। वहीं, गोकुलपुरी में पेड़ गिरने से अजहर (22) की मौत हो गई। आंधी-बारिश से दिल्ली में यलो, रेड व पिंक लाइनों पर मेट्रो का संचालन बाधित रहा व यात्री घंटों फंसे रहे। वहीं, एक्वा लाइन मेट्रो परिचालन भी बाधित रहा। इस लाइन पर ग्रेटर नोएडा डिपो जाने वाली मेट्रो परी चौक तक गई।