Share Market Update : बिकवाली के चलते शेयर बाजार में गिरावट

0
66
Share Market Update : बिकवाली के चलते शेयर बाजार में गिरावट
Share Market Update : बिकवाली के चलते शेयर बाजार में गिरावट

आज होने वाली आरबीआई की मोद्रिक नीति की घोषणा के चलते निवेशकों ने अपनाया सतर्क रुख

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 308.47 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 80,710.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 464.32 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 80,554.40 के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.20 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,649.55 पर बंद हुआ। आरबीआई की 6 अगस्त को मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले तेल एवं गैस और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली दर्ज हुई। इसके साथ ही बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.27 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.14 प्रतिशत नीचे आया।

मंगलवार को प्रमुख कंपनियों का हाल

सेंसेक्स के शेयरों में अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, बीईएल, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और सन फार्मास्युटिकल प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। वहीं, टाइटन, मारुति, ट्रेंट, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी लाभ में रहे।

सोमवार को रही थी तेजी

सेंसेक्स चार सौ से ज्यादा अंक उछला जबकि निफ्टी भी 150 से ज्यादा अंक मजबूत हुआ। हालांकि सोमवार को दिन का कारोबार समाप्त होने के चलते भारतीय मुद्रा में भारी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे गिरकर 87.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार को विश्व के अन्य प्रमुख शेयर बाजारों से भी मजबूती मिली। हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.9 प्रतिशत बढ़कर 24,733.45 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कम्पोजिट सूचकांक लगभग 0.7 प्रतिशत बढ़कर 3,583.31 पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.9 प्रतिशत बढ़कर 3,147.75 पर पहुंच गया। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी दोनों कीमती धातुओं में लगातार तेजी दर्ज की गई। जानकारों का मानना है कि स्टॉकिस्टों की खरीदारी और ग्राहकों की लगातार बढ़ती मांग के चलते दोनों धातुओं के मूल्य में तेजी दर्ज की जा रही है। ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह लगातार लुढ़कने के बाद इस सप्ताह कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। राजधानी दिल्ली में मंगलावर को सोने का भाव 800 रुपये बढ़कर 98,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।