Sonu Nigam Controversy : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री लगा सकती है बैन, कॉन्सर्ट में दिए बयान से भड़की भावनाएं

0
75
Sonu Nigam Controversy : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री लगा सकती है बैन, कॉन्सर्ट में दिए बयान से भड़की भावनाएं

आज समाज, नई दिल्ली: Sonu Nigam Controversy : बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि एक विवादास्पद बयान है। बेंगलुरु में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी प्रतिक्रिया ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है, बल्कि अब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन की आशंका भी जताई जा रही है।

मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

25 अप्रैल को बेंगलुरु के एक कॉलेज में सोनू निगम का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। इस इवेंट के दौरान कुछ दर्शक बार-बार उनसे कन्नड़ भाषा में गाने की मांग करने लगे। पहले तो सोनू ने इस पर मुस्कराते हुए प्रतिक्रिया दी, लेकिन बात बढ़ती चली गई। आखिरकार, गुस्से में सोनू निगम ने स्टेज से कहा —”यही वजह है जो पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं।” इस टिप्पणी को कई दर्शकों ने आपत्तिजनक माना और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा।

लोगों ने बताया इस बयान को ‘भाषाई अपमान’

सिर्फ इतना ही नहीं, सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की गई है। कई लोगों ने इस बयान को ‘भाषाई अपमान’ बताया और कानूनी कार्रवाई की मांग की। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद सोनू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी कि वे मंच पर कुछ लड़कों द्वारा धमकाए जाने पर भावनात्मक हो गए थे।
“मैंने कन्नड़ समुदाय को लेकर कुछ नहीं कहा था। मेरा गुस्सा कुछ लड़कों पर था, पूरी भाषा या संस्कृति पर नहीं,” उन्होंने कहा।

अब खबरें आ रही हैं कि कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स इस पूरे विवाद को लेकर सोमवार को एक अहम बैठक बुला रहा है। इस मीटिंग में म्यूजिक डायरेक्टर्स एसोसिएशन, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रमुख सदस्य शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सोनू निगम को भविष्य में कन्नड़ फिल्मों से बाहर रखने पर गंभीर चर्चा होगी।

बैठक में कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज संगीतकार जैसे साधु कोकिला, हरिकृष्णा, अर्जुन जन्या और धर्मा विश्व के भी शामिल होने की उम्मीद है। इंडस्ट्री का मानना है कि सोनू निगम का बयान अपमानजनक था और इससे कन्नड़ संस्कृति के प्रति अनादर का भाव झलकता है।

सोनू निगम को लग सकता है तगड़ा झटका

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सोनू निगम से हमेशा के लिए दूरी बना लेगी? अगर ऐसा हुआ, तो ये सोनू के लिए करियर के लिहाज से एक तगड़ा झटका होगा, क्योंकि वे दक्षिण भारत की कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं। उनका गाया गाना ‘Anisuthide Yaako Indu’ आज भी कन्नड़ म्यूजिक लवर्स की फेवरेट लिस्ट में शामिल है।

अब सबकी नजरें कर्नाटक फिल्म चेंबर की बैठक पर टिकी हैं, जहां सोनू निगम के भविष्य पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। क्या माफीनामा उनके करियर को बचा पाएगा या मामला और बिगड़ेगा — इसका जवाब आने वाले कुछ घंटों में मिल सकता है।