Charkhi Dadri News : चरखी दादरी का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद

0
111
Charkhi Dadri News : चरखी दादरी का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद
Charkhi Dadri News : चरखी दादरी का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद

आज पैतृक गांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार
Charkhi Dadri (आज समाज) चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी के का जवान जम्मू कश्मीर में शही हो गया। शहीद जवान का पार्थिक शरीर आज पैतृक गांव सारंगपुर पहुंचेगा। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार के मुताबिक अमित की उम्र करीब 23 से 24 साल के बीच थी। वह डेढ़ साल पहले सेना में बतौर ड्राइवर भर्ती हुआ था।

उनकी पोस्टिंग पठानकोठ में थी। रविवार को वह सेना के किसी काम से गाड़ी लेकर अपने साथी जवानों के साथ जम्मू कश्मीर गए थे। रास्ते में उनकी गाड़ी खाई में गिर गई, जिसमें तीनों जवान शहीद हो गए। अमित के पिता की मौत हो चुकी है। दादा सेना से रिटायर्ड हैं। अमित की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी।

600 मीटर गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में 4 मई को सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई। मृतक जवानों की पहचान अमित सांगवान, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई। सेना की गाड़ी जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी। करीब साढ़े 11 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई। इसके बाद सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू आॅपरेशन किया।

कुछ दिन पहले हुई थी अमित की सगाई

अमित के पिता राजेश सांगवान की करीब 5-6 साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि उनके दादा आजाद सिंह सांगवान सेना से रिटायर्ड हैं। अब वह गांव में खेती करते हैं। अमित की एक बहन है। कुछ दिन पहले अमित छुट्टी पर आए थे। तब परिवार के लोगों ने उनकी सगाई कराई थी। परिवार के लोगों का प्लान था कि इसी साल अमित की शादी करेंगे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट