Gurugram News: गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

0
85
Gurugram News: गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
Gurugram News: गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

पंखे से लटका मिला शव, डेढ़ महीने पहले हुई थी सगाई
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक का शव पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मौके से 2 मोबाइल और लैपटॉप मिले हैं। वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी (टठउ) एलन डिजिटल में सालाना 35 लाख के पैकेज पर नौकरी कर रहा था। अभी 26 जून को ही सगाई हुई थी। उसकी मंगेतर इंटेलिजेंस ब्यूरो में है।

मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना

मृतक की पहचान 26 वर्षीय मोहित चौहान निवासी गांव जाटौली के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम के सेक्टर 17ए में किराए के कमरे में रहता था। वह 2017 में मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित आईआईटी से पासआउट हुआ था। उसने 47वीं रैंक हासिल की थी। मंगलवार दोपहर उसके कमरे में कोई हलचल नहीं हुई, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो मोहित चादर के सहारे पंखे से लटका मिला।

आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम

सेक्टर 17-18 थाना प्रभारी सज्जन ने बताया कि दोपहर बाद इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उसके परिवार को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जो इस कदम के पीछे की वजह बता सके। शव का पोस्टमॉर्टम बुधवार को करवाया जाएगा।

पिता भी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर

जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच छोटे भाई के साथ कॉल पर बातचीत हुई थी। उसके बाद से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ। मोहित इससे पहले ट्रेड इंडिया, स्टेबल मनी, डाउटनट और क्वांटाविड कंपनी में भी काम कर चुका था। पिता संजय भी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। वहीं छोटा भाई रोहित फर्रुखनगर में प्राइवेट कॉलेज से एम फार्मा कर रहा है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी की थाईलैंड में हुई शादी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बनेंगी 6 आईएमटी