कमजोर वैश्विक मांग के चलते सोने के दाम 250 रुपए प्रति दस ग्राम गिरे
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : गुरुवार की तेजी के बाद शुक्रवार को जहां सोने की कीमतों में हल्की कमजोरी दर्ज की गई वहीं चांदी ने अपनी चमक बिखेरने का सिलसिला जारी रखा। आभूषण कारोबार से जुड़ी व्यापारियों का कहना है कि इन दोनों कीमती धातुओं के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। शुक्रवार को सोने के दाम में आई कमजोरी के पीछे विशेषज्ञ वैश्विक स्तर पर सोने की कमजोर मांग को माना जा रहा है।
इसी के चलते शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 250 रुपए गिरकर 1,00,370 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपए गिरकर 1,00,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी की कीमतें 1,000 रुपए बढ़कर 1,15,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,330.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हाजिर चांदी भी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
गुरुवार को इतनी थी कीमत
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत अपने पिछले स्तर से 600 रुपए बढ़कर 1,00,620 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपए बढ़कर 1,00,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत 1,500 रुपए बढ़कर 1,14,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। इस तेजी के पीछे विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षित निवेश की नई मांग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फेडरल रिजर्व गवर्नर के इस्तीफे की मांग के कारण बढ़ी है। इससे केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इस टिप्पणी के बाद अमेरिकी डॉलर अपने हाल के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया, जिससे सोने की कीमतों को और समर्थन मिला।
शेयर बाजार में तेज गिरावट
एक बार फिर से भारतीय शेयर बाजार ने साप्ताहिक क्लोजिंग पर निवेशकों को मायूस करते हुए शुक्रवार को बड़ा गोता लगा दिया। दिन की शुरुआत से ही बाजार में नकारात्मक रूझान हावी रहे और शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की। जैसे-जैसे दिन में कारोबार का समय बीता शेयर बाजार नीचे गिरता रहा। परिणाम यह रहा कि शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी बिकवाली देखने को मिली। जिससे 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 693.86 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 81,306.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 708.94 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 81,291.77 अंक पर आ गया था। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 213.25 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,870.50 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : Business News Today : अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने लगे ट्रंप के फैसले