सेंसेक्स में 277.93 जबकि निफ्टी में 103.40 अंक की गिरावट की गई दर्ज
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : छह दिन की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। जानकारों का मानना है कि इस गिरावट के पीछे वैश्विक बाजारों में गिरावट रहा। शेयर बाजार में मुनाफावसूली भारी रही और छह कारोबारी दिन से चली आ रही बढ़त का सिलसिला टूट गया। इस कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई।
मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,673.02 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 392.59 अंक या 0.46 प्रतिशत गिरकर 84,558.36 अंक पर आ गया था। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 25,910.05 पर आ गया।
इस तरह रहा प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इटरनल, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। वहीं, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर लाभ में रहे।
सोने और चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट
कई दिन की तेजी के बाद स्वर्ण धातू अर्थात सोने में कमजोरी देखी गई। यह कमझौती वैश्विक दबाव और अमेरिका फेडरल रिजर्व के दरों में कटौती की संभावना कम होने के कारण आई। इसी के चलते मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की की कीमत में 3900 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में 7800 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।
विदेशी बाजारों में, हाजिर सोना लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ 4,042.32 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। पिछले चार सत्रों में, यह कीमती धातु 152.82 डॉलर या 3.64 प्रतिशत गिर चुकी है, जो 12 नवंबर को 4,195.14 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई थी। हाजिर चांदी की कीमत तीन दिन की गिरावट के बाद 0.57 प्रतिशत बढ़कर 50.49 डॉलर प्रति औंस हो गई।
दिल्ली में सोने और चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 3,900 रुपये की गिरावट के साथ 1,25,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु का भाव 3,900 रुपए की गिरावट के साथ 1,25,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमतें भी दबाव में रहीं और इसकी कीमत 7,800 रुपये की गिरावट के साथ 1,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।


