(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन की ओर से आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक ज्ञापन भेजा गया। इस ज्ञापन में उन्होंने अनाज मंडी में स्थित बूथों के लाइसेंसो का नवीनीकरण करने का अपील की है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि हरियाणा की आजादी के समय से ही अनाजमंडी के बूथों में कच्ची आढ़त का काम चलता आ रहा है।
हरियाणा के बोर्डों व निगमों का काम रोजगार सृजन का होता है। लेकिन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड ने 11 अप्रैल को एक आदेश जारी कर वर्ष 2012 से 2016 तक बने बूथों के लाइसेंस धारकों से तीस हजार रुपये लेकर उनके लाइसेंस का नवीनीकरण कर दिया जाए। लेकिन इस आदेश में वर्ष 2012 से पहले बने हुए लाइसेंस के बारे में कोई आदेश नहीं किया गया है। कच्चा आढती एसोसिएशन के कहना है कि अगर उनके लाइसेंसो का नवीनीकरण नही किया गया तो हजारों दुकानदार, किसान व मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे।
लाइसेंस का तुरन्त प्रभाव से नवीनीकरण करवाने अपील की
उन्होंने इस ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनके लाइसेंस का तुरन्त प्रभाव से नवीनीकरण करवाने अपील की है ताकि हजारों लोगों के रोजगार को बचाया जा सके। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने कच्चा आढती एसोसिएशन से जुड़े सभी दुकानदारों को आश्वासन दिया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी सरकार चल रही है। इस सरकार में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
वे उनके इस ज्ञापन को जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक पहुंचा देंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी दुकानदारों के हित में उनके लाइसेंसों का जल्द ही नवीनीकरण करवाएंगे और किसी को भी बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के सचिव विनोद जसरासरिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल तलवाडिया, पूर्व पार्षद मोहन कामरा, प्रदीप धानुका सहित अन्य कई आढती बन्धु भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Jind News : राष्ट्र व समाजहित को ध्यान में रखकर करें पत्रकारिता : राजेश कुमार