Shri Ram Bhakta Hanuman Sabha Panipat : 16वीं विशाल शोभायात्रा एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन 

0
388
Shri Ram Bhakta Hanuman Sabha Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Ram Bhakta Hanuman Sabha Panipat, पानीपत : 8 मरला स्थित श्री राम भक्त हनुमान सभा द्वारा बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सभा द्वारा 16वीं विशाल शोभायात्रा एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रमोद विज, सनातन धर्म मंदिर के प्रधान तरुण गांधी, स्वामी अरुण दास महाराज, ब्रह्मर्षि श्रीनाथ महाराज, कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, गौ रक्षा दल हरियाणा उपाध्यक्ष आचार्य आजाद सिंह आर्य मौजूद रहे। पार्षद लोकेश नागरू ,भाजपा नेता विजय सहगल, चेतन तनेजा, समाजसेवी हिमांशु शर्मा व शहर की समस्त धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं मौजूद रही। स्वामी अरुण दास महाराज ने कहा कि पानीपत वासी जानते हैं कि पानीपत में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। पानीपत ही ऐसा शहर है जिसमें हनुमान जी की मूर्तियां निकलती है और इसमें कई व्यक्ति 40 दिन का व्रत रखते हैं। उसके बाद ही मूर्ति धारण करते हैं कई सभा 21 व्रत रखकर भी सभा का आरंभ करती है। सभी अतिथियों, भक्तों ने मिलकर एक साथ पांच बार हनुमान चालीसा का पावन पाठ किया गया।

यह भी पढ़े  : Nav Sankalp Rally : 16 अगस्त तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गाड़ी व संख्या का जमा करवाएं दस्तावेज

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 14 September 2023 : इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के स्थान परिवर्तन की संभावना, जानें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook