Nav Sankalp Rally : 16 अगस्त तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गाड़ी व संख्या का जमा करवाएं दस्तावेज

0
123
रैली की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता से बातचीत करते जिला अध्यक्ष।
रैली की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता से बातचीत करते जिला अध्यक्ष।
  • नव संकल्प रैली की तैयारी, जिले से दादरी जाएंगी 1000 गाड़ियां

Aaj Samaj (आज समाज), Nav Sankalp Rally, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जननायक जनता पार्टी की ओर से महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र की नव संकल्प रैली दादरी की अनाज मंडी में 17 सितम्बर को होगी। इस रैली को एतिहासिक बनाने में महेंद्रगढ़ जिला की अहम भूमिका रहेगी।जिला से करीब 1000 गाड़ियों का काफिला रैली स्थल पर पहुंचेगा। इसी तैयारियों को लेकर बुधवार को नारनौल सिंघाना रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ने की।

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के अन्य लोकसभा क्षेत्र के मुकाबले प्रत्येक राजनीति पार्टी की रैलियों को यह रैली पछाड़ देगी। इस रैली में हर जनमानस की आवाज जुड़ी होगी। पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी ही नहीं, जिला के हर गांव व शहर से आमजन इस रैली में खुद की उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए तैयारी में है। पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता 16 अगस्त तक गाड़ियों व लोगों की संख्या का आंकड़ा कार्यालय में जमा करवा दें ताकि समय रहते बुक हो चुकी गाड़ियों के अलावा अन्य गाड़ियां बुक करवाई जा सके। बैठक में जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि प्रत्येक एक हलका से 200 गाड़ी के हिसाब से 800 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। महिला सैल की ओर से जिलाभर में 200 गाड़ियां अलग से होगी। इस हिसाब से जिला से 1000 गाड़ियों का काफिला दादरी रैली के लिए रवाना होगा।

बैठक में पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद

पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष ने कहा कि रैली की सफलता के लिए चारों हलका महिला अध्यक्षों के साथ गांव-गांव घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। जिला का कोई ऐसा गांव नहीं जहां से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में ना पहुंचे। बैठक में उपस्थित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यक्षेत्र के अधीन एरिया से गाड़ी भेजने का आंकड़ा भी जमा करवाया। इस बैठक में पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Child Protection Unit : जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से स्कूलों में जागरूकता शिविर आयोजित

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 14 September 2023 : इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के स्थान परिवर्तन की संभावना, जानें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE