Shilpa Shirodkar Covid Positive: Bigg Boss 18 की शिल्पा शिरोडकर कोविड पॉजिटिव 

0
199
Shilpa Shirodkar Covid Positive: Bigg Boss 18 की शिल्पा शिरोडकर कोविड पॉजिटिव 
आज समाज, नई दिल्ली: Shilpa Shirodkar Covid Positive: अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर, जो हाल ही में बिग बॉस 18 में नजर आई थीं। उन्होंने सोमवार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली और बताया, “हेलो दोस्तों! मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।” 90 के दशक की इस लोकप्रिय अभिनेत्री के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। शिल्पा हाल ही में अपने वजन कम करने और बिग बॉस के सफर को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं।

फैंस बोले-  “गेट वेल सून शिल्पा मैम”

एक यूजर ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाइए,” तो किसी ने कहा, “क्या… ओह मैम… प्लीज अपना ख्याल रखिए।” किसी और ने लिखा, “गेट वेल सून शिल्पा मैम।” एक फैन ने लिखा, “हे भगवान… जल्दी ठीक हो जाइए,” और एक ने लिखा, “ओह! कृपया ध्यान रखिए शिल्पा जी, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।”

बिग बॉस 18 में भी आ चुकी नजर  

शिल्पा शिरोडकर एक भारतीय अभिनेत्री और पूर्व मॉडल हैं। उन्होंने 1989 से 2000 के बीच कई हिंदी फिल्मों में काम किया और बहुत लोकप्रिय रहीं। फिर उन्होंने 13 साल का ब्रेक लिया और 2013 में टीवी शो ‘एक मुट्ठी आसमान’ से वापसी की। बाद में वो बिग बॉस 18 में भी नजर आईं। उनकी शादी 2000 में अपरेश रंजीत से हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर की शादी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से हुई है।
बिग बॉस 18 के बाद शिल्पा अपने वजन कम करने को लेकर चर्चा में रहीं। मार्च में उन्होंने बताया कि उन्होंने 13 से 14 किलो वजन घटाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरा बिग बॉस सफर बदलाव, सीख और ग्रोथ से भरा रहा है। अब के नए रूप को एंजॉय कर रही हूं!” इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की और उनकी मेहनत की सराहना की।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड