शहजादपुर:COVID-19 की रोकथाम के लिए Vaccination Camp का किया गया आयोजन

0
731
नवीन मित्तल, शहजादपुर:
भारत विकास परिषद शाखा नारायणगढ़ के द्वारा गांव गनौली में COVID-19 की रोकथाम के लिए Vaccination Camp लगाया गया। जिसमे 210 लोगों को वैक्सीन लगाई गई ।इस अवसर पर लोगों को जागरूक किया गया। Camp का उद्घाटन गौशाला मुक्तिधाम के प्रांतीय संयोजक भूपेंदर कपूर द्वारा किया। सचिव डॉक्टर रोहित सैनी , राजीव सैनी, दिनेश सैनी और डॉक्टर ममता सैनी का विशेष सहयोग रहा।
डॉ0 रोहित सैनी ने लोगों को इस अवसर पर COVID-19 के बारे में जागरूक भी किया कि वे वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाएं, हाथों को नियमित रूप से साबुन पानी से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड-भाड़ से बचें। डॉ. ममता सैनी ने लोगों से अनुरोध किया है कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन की डोज नही ली है, वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं तथा वैक्सीन की दूसरी डोज निर्धारित अवधि पर अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि COVID-19 संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक है।