Selling Alcohol Illegally : अवैध रूप से शराब बेच रहे अलग अलग स्थान से पांच आरोपी गिरफ्तार

0
347
Selling Alcohol Illegally
एएसपी मयंक मिश्रा
Aaj Samaj (आज समाज),Selling Alcohol Illegally, पानीपत: पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने सोमवार को अलग अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 105 बोतल अवैध देसी शराब व 6 बोतल बीयर बरामद की गई।
  • 105 बोतल अवैध शराब व 6 बोतल बीयर बरामद

गुप्त सूचना पर कार्रवाई 

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम को सोमवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की बसंत नगर में जनक गार्डन के पास एक युवक दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी रमेश पुत्र रामचंद्र निवासी न्यू बसंत नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल, 9 अध्धे, 14 पव्वे अवैध देसी शराब व 6 बोतल बीयर बरामद की। इसी प्रकार थाना की एक दूसरी टीम ने गांव सौदापुर नाले के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी राजद्दीन पुत्र शहजाद निवासी पूरेवाल कॉलोनी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 2 बोतल, 22 अध्धे, 15 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की गई।

संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज

इसी प्रकार थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम ने देशराज कालोनी में शमशान रोड पर रविंद्र पुत्र रणसिंह निवासी अहर को 11 बोतल, 18 अध्धे, 6 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना सेक्टर 13-17 पुलिस की टीम ने बबैल नंगला रोड पर दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी नितीश पुत्र बबलू निवासी बुढावे मघेपुरा बिहार हाल बबैल को 10 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना समालखा पुलिस टीम ने भापरा बाईपास पर बाइक सवार आरोपी बिजेंद्र पुत्र बनवारी निवासी भापरा को 12 बोतल, 24 अध्धे, 50 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया। एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

अभियान निरंतर जारी रहेगा

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Connect With Us: Twitter Facebook