Schools will remain closed till 7 March in violence affected areas: हिंसा प्रभावित इलाकों में 7 मार्च तक स्कूल रहेंगे बंद

0
425

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के कारण प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सात मार्च तक हिंसा प्रभावित इलाके के सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन से मिली जानकारी के हिसाब से स्कूल को सुरक्षा के लिहाज से बंद करने का फैसला लिया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है स्कूल होली के बाद ही खुलेंगे, क्योंकि स्कूल सात तारीख तक प्रशासन के द्वारा बंद कराया गया है वहीं आठ तारीख तक को रविवार है और इसके एक दिन बाद ही होली है। इसलिए लोग संभावना लगा रहे हैं कि अब होली तक प्रशासन स्कूल बंद ना कर दें। स्कूल बंद कराने और बोर्ड परीक्षा को टालने के लिए मामला दिल्ली की अदालत तक पहुंच चुका था। इसके बाद सीबीएसई ने बोर्ड एक्जाम स्थगित कर दिया।