दक्षिण अफ्रीका में होंगे 44 मुकाबले, 10 मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया में होंगे
Cricket World Cup 2027 (आज समाज), खेल डेस्क : आईसीसी द्वारा 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। दरअसल इस बार 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तीन देश मेजबानी करेंगे। इनमें दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार विश्व कप के कुल 54 मुकाबलों में से 44 दक्षिण अफ्रीका में खेले जाएंगे। जबकि 10 मैचों का आयोजन नामीबिया-जिम्बाब्वे में होगा।
साउथ अफ्रीका में इन जगहों पर खेले जाएंगे मुकाबले
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के 8 वैन्यू डिसाइड कर दिए हैं। साउथ अफ्रीका में होने वाले मुकाबले जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केप टाउन, डरबन, ग्केबरहा, ब्लोएमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल में खेले जाएंगे। ज्ञात रहे कि अभी तक साउथ अफ्रीका आईसीसी के पांच बड़े टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर चुका है। साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009, पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2003 में वनडे वर्ल्ड कप को होस्ट किया है।
इसके अलावा, साउथ अफ्रीका ने दो महिला वर्ल्ड कप भी सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। 2005 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2023 का टी20 वर्ल्ड कप, जिसमें प्रोटियाज टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन आॅस्ट्रेलिया से हार गई थी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसके सफल आयोजन के लिए एक स्थानीय कमेटी का गठन भी किया है।
2023 में भारत में हुआ था वर्ल्ड कप
ज्ञात रहे कि पिछला वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। यहां फाइनल में भारत और आॅस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था जिसमें आॅस्ट्रेलिय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को छह विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था।
दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने शुरू की तैयारी
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 2027 वर्ल्ड कप कमेटी बनाई साउथ अफ्रीका के पूर्व वित्त मंत्री ट्रेवर मैनुअल को 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप की लोकल आॅर्गनाइजिंग कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। बोर्ड की चेयरपर्सन पर्ल माफोशे ने कहा, हमारी सोच है कि हम एक ऐसा ग्लोबल और प्रेरणादायक इवेंट आयोजित करें, जो साउथ अफ्रीका की एकजुटता को दर्शाए।
ये भी पढ़ें : Cricket News Update : टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण : रोहित शर्मा