Satyapal Malik Death: राज्यपाल रहते जम्मू-कश्मीर से आज ही के दिन हटा था अनुच्छेद-370

0
17
Satyapal Malik Death
Satyapal Malik Death: राज्यपाल रहते जम्मू-कश्मीर से आज ही के दिन हटा था अनुच्छेद-370
  • सत्यपाल पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे

Satyapal Malik Passes Away, (आज समाज), नई दिल्ली: सत्यपाल मलिक का 79 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। एक बजकर 12 मिनट पर उन्होंने दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि सत्यपाल मलिक  23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे और आज ही दिन 5 अगस्त 2019 को उनके कार्यकाल में जेएंडके से अनुच्छेद-370 को हटाया गया था। जम्मू-कश्मीर का गवर्नर रहते सत्यपाल पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें : Shibu Soren Death: आदिवासी समाज की अस्मिता को जल-जंगल-जमीन से जोड़ने वाला नायक

दरअसल, सत्यपाल मलिक के जेएंडके का राज्यपाल रहते ऐसी रिपोर्टें सामने आई थीं कि उन्हें करोड़ो की रिश्वत की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने रिश्वत को ठुकरा दिया था। मलिक ने कहा था, ‘पांच कुर्ता-पायजामे के साथ आया हूं और उसी के साथ यहां से वापस चला जाऊंगा। मलिक ने यह भी कहा था कि सीबीआई पूछेगी तो वह आफर देने वालों के नाम भी बता देंगे। यह बात उन्होंने 17 अक्टूबर 2021 को राजस्थान के झुंझुनूं में एक कार्यक्रम में कही थी।

दोनों फाइलों के जरिये की गई थी 150-150 करोड़ देने की पेशकश 

सत्यपाल मलिक ने कार्यक्रम में कहा था कि उनके पास दो फाइलें आई थीं, जिनमें से एक पीडीपी प्रमुख व जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती व बीजेपी की गठबंधन सरकार में मंत्री रहे एक मंत्री तथा दूसरी फाइल एक बड़े इंडिस्ट्रयलिस्ट की थी। इन लोगों ने उन्हें दोनों फाइलों के लिए 150-150 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी।

‘मैं 5 कुर्ता-पायजामे के साथ आया हूं, उसी के साथ चला जाऊंगा’ 

सत्यपाल मलिक के सचिवों ने उन्हें बताया था कि इन फाइलों में घोटाला है। इसके बाद मलिक ने डील कैंसिल कर दी थी। पूर्व गवर्नर ने कार्यक्रम में बताया कि डील रद्द करते उन्होंने कहा था, मैं पांच कुर्ता-पायजामे के साथ आया हूं और उसी के साथ यहां से चला जाऊंगा। जब सीबआई पूछेगी तो मैं रिश्वत की पेशकश करने के नाम भी बता दूंगा।

ये भी पढ़ें : Satyapal Malik Passes Away: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन