Jhajjar News: झज्जर में गांव धांधलान के सरपंच ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या की

0
396
Jhajjar News: झज्जर में गांव धांधलान के सरपंच ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या की
Jhajjar News: झज्जर में गांव धांधलान के सरपंच ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या की

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले में एक गांव के सरपंच ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सरपंच ने आत्महत्या क्यूं की इस बात अभी खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जिले के गांव धांधलान के सरपंच कृष्ण कुमार ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि सरपंच ने आज (रविवार को) दोपहर के बाद खेत में जहरीला पदार्थ निगला है।

राहगीर ने पुलिस व परिजनों को दी सूचना

खेत से गुजरने वाले राहगीर ने पुलिस व परिजनों को इसकी सूचना दी। वहीं, परिजनों की ओर से अभी तक कोई भी किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : झज्जर में बदमाशों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या की

यह भी पढ़े : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार रेवाड़ी के युवक का सामाजिक बहिष्कार