नारनौल परिषद परिसर में बने एक कमरे में लटका मिला शव
Mahendergarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ के नारनौल में एक सफाई कर्मचारी ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का शव नगर परिषद परिसर में बने एक कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान गन्नौर वासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई। कृष्ण कुमार एक ठेकेदार पर ट्रैक्टर ड्राइवर के रूप में काम करता था। ठेकेदार ने बरसाती पानी को निकालने का ठेका लिया हुआ है।
ठेकेदार के पास ट्रैक्टर पर ड्राइवर था कृष्ण कुमार
जानकारी अनुसार, गन्नौर के एक ठेकेदार ने नारनौल शहर में बरसाती पानी को निकालने का ठेका लिया हुआ है। जिसके तहत यहां पर गन्नौर से कर्मचारियों को भेजा हुआ है। इनमें एक ट्रैक्टर ड्राइवर व कुछ अन्य कर्मचारी हैं। कुछ कर्मचारी नगर परिषद में रहते हैं तथा कुछ अन्य जगह पर। इनमें से गन्नौर का ट्रैक्टर ड्राइवर कृष्ण कुमार नप के एक कमरे में रहता था।
अंदर से बंद था दरवाजा
कृष्ण कुमार ने गत रात्रि कमरा अंदर से बंद कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह नौ बजे नगर परिषद के अन्य कर्मचारी आए तो उन्होंने दरवाजा खोलना चाहा, मगर दरवाजा अंदर से बंद था। कर्मचारियों ने खिड़की से झांककर देखा तो कृष्ण कुमार फांसी पर लटका हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर फोन करके पुलिस को दी।
फांसी लगाने के कारणों का नहीं चल सका पता
वहीं इस बारे में ठेकेदार गन्नौर निवासी गौरव गर्ग ने बताया कि उक्त कर्मचारी ट्रैक्टर पर ड्राइवर था। उन्होंने बताया कि कर्मचारी ने फांसी क्यों लगाई। इसका पता तो वहां पर आने के बाद ही चलेगा।
ये भी पढ़ें : रोहतक आईआईएम से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए करेंगी ओलिंपियन मनु भाकर
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने की फायरिंग, एक युवक के पैर में लगी गोली