वही बीट्स, वही स्टाइल! Huma Qureshi का ‘दिल थाम के’ देख भड़क उठे यूजर्स

0
178
वही बीट्स, वही स्टाइल! Huma Qureshi का ‘दिल थाम के’ देख भड़क उठे यूजर्स
आज समाज, नई दिल्ली: Huma Qureshi: राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘मालिक’ का नया गाना ‘दिल थाम के’ धूम मचाने आ गया है। यह गाना आज यानी शुक्रवार को रिलीज हुआ है और इसमें हमारी हुमा कुरैशी ने अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी है।

‘दिल थाम के’ में हुमा का जादू 

इस गाने में हुमा कुरैशी एक शेड में कई अन्य महिला डांसर्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव अपने आदमियों के साथ शेड में प्रवेश करते हैं और हुमा का ध्यान उन पर जाता है। हुमा उन्हें डांस करने के लिए बुलाती हैं, लेकिन राजकुमार राव वहीं खड़े रहते हैं और मुश्किल से उनके साथ कदम मिला पाते हैं।

फैंस हुमा के डांस के दीवाने  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial)

फैंस को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है और वे हुमा की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कहा, “हुमा जितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं, उतनी ही अच्छी डांस भी करती हैं। उन्हें देखना बहुत अच्छा लगा।” दूसरे फैन ने लिखा, “हुमा कुरैशी बहुत कम आंकी गई परफॉर्मर हैं। क्या लुक है और क्या मूव्स हैं!”

‘स्त्री 2’ के ‘आज की रात’ से तुलना?

हालांकि, कई यूजर्स ने इस गाने की तुलना ‘स्त्री 2’ के तमन्ना भाटिया के ‘आज की रात’ से भी की है। ‘आज की रात’ की जबरदस्त सफलता के बाद इस तरह के डांस नंबर्स का चलन काफी बढ़ गया है। एक यूजर ने कमेंट किया, “इस गाने का म्यूजिक, डांस स्टेप्स और पूरा वाइब ‘आज की रात मजा हुस्न का’ गाने जैसा है।”
कुछ यूजर्स को राजकुमार राव का लुक फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के लुक जैसा लगा। एक यूजर ने पूछा, “मुझे ‘रईस’ वाली फीलिंग क्यों आ रही है?” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह गाना ‘लैला मैं लैला’ और ‘आज की रात’ जैसा क्यों लग रहा है? मैं खुद को रोक नहीं सकता।”
कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी द्वारा निर्मित ‘मालिक’ एक दमदार कहानी होगी जो शक्ति, वफ़ादारी, विश्वासघात और एक व्यक्ति के प्रभुत्व के बारे में बात करेगी। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जो ‘भक्षक’ और ‘बोस डेड/अलाइव’ जैसी टीवी सीरीज़ के लिए जाने जाते हैं।