Block Level Naam Charcha : ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा आयोजित

0
264
Block Level Naam Charcha
Aaj Samaj (आज समाज),Block Level Naam Charcha, पानीपत : रविवार को पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की खुशी जिला पानीपत के ब्लॉक काबडी की साध संगत ने काबडी रोड के भारत नगर में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा आयोजित कर मनाई। नाम चर्चा में भारी तादाद में साध संगत ने शिरकत की व साध-संगत ने एक-दूसरे को पवित्र शाही नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की बधाई दी। ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक सोनू इंसा ने की इसके बाद कविराज भाई हरिपाल इन्सां पवित्र ग्रंथ से विनती का शब्द लगाकर नाम चर्चा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। ब्लॉक के जिम्मेवारों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 162 कार्यों संबंधी विस्तार सहित जानकारी दी व इन मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शाह सतनाम सिंह ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सदस्य, गांव व कॉलोनी की संगत मौजूद रही।