National News Hindi : फिर परेशानी में फंसे रॉबर्ट वाड्रा

0
206
National News Hindi (आज समाज), नई दिल्ली : उद्योगपति और कांग्रेसी सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिखाई दे रहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर से वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है।
National News Hindi (आज समाज), नई दिल्ली : उद्योगपति और कांग्रेसी सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिखाई दे रहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर से वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है।

ईडी ने 58 करोड़ रुपए के केस में दायर की चार्जशीट

National News Hindi (आज समाज), नई दिल्ली : उद्योगपति और कांग्रेसी सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिखाई दे रहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर से वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। इस बार यह चार्जशीट 58 करोड़ रुपए की कमाई को लेकर की गई है। वाड्रा पर आरोप लगा है कि उसने यह कमाई दो कंपनियों के जरिए हासिल की है। जोकि अवैध है और आपराधिक तरीके से कमाई गई है। ईडी का कहना है कि इस धन का इस्तेमाल वाड्रा ने संपत्तियां खरीदने, निवेश करने और अपनी कंपनियों के कर्ज चुकाने में किया।

ईडी ने चार्जशीट में यह आरोप लगाए

ईडी के मुताबिक, आरोपी 58 करोड़ रुपये में से 5 करोड़ रुपये ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के जरिए और 53 करोड़ रुपये स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए आए। दोनों कंपनियां वाड्रा के कारोबारी नेटवर्क से जुड़ी बताई गई हैं। जांच एजेंसी ने कहा कि यह रकम शेड्यूल अपराध से उत्पन्न हुई थी, यानी उस स्रोत से जो पहले से अपराध घोषित है।

ईडी ने इस तरह जुटाए सभी सबूत

अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान बैंक लेन-देन, कंपनी रिकॉर्ड और गवाहों के बयान के आधार पर यह वित्तीय प्रवाह ट्रैक किया गया। ईडी ने यह भी बताया कि जिन कंपनियों के जरिए धन आया, उनका संचालन वाड्रा के नजदीकी सहयोगियों के हाथों में था। एजेंसी का कहना है कि इन चैनलों का उपयोग रकम को कानूनी स्वरूप देने के लिए किया गया। चार्जशीट में कहा गया है कि वाड्रा ने इस रकम का उपयोग कई तरह से किया। इनमें अचल संपत्ति की खरीद, अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश, कंपनियों को लोन देने और समूह की कंपनियों के बकाया चुकाने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। ईडी का कहना है कि ये सभी गतिविधियां कथित तौर पर अवैध कमाई से की गईं, जो मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अपराध मानी जाती हैं।

ये भी पढ़ें : UP Crime News : यूपी के संभल में युवक की निर्मम हत्या