Riots keep happening, it’s part of life – Ranjit Chautala: दंगे होते रहते हैं, यह जीवन का हिस्सा-रंजीत चौटाला

0
373

नई दिल्ली। एक ओर दिल्ली में सीएए को लेकर हिंसा में 34 लोगों की मौत हो गई है और दो सौ से ज्यादा लोग अस्पताल में घायल होने के कारण इलाज करा रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके नेताओं को बायानबाजी से फुरसत नहीं हैं। दिल्ली हिंसा पर हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला ने ऐसा बयान दिया जिसे सुनसकर हैरानी ही हो सकती है। उन्होंने कहा है कि दंगे तो होते रहते हैं और ये जिंदगी का हिस्सा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक हरियाणा सरकार में मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा, ‘दंगे होते रहते हैं। पहले भी होते रहे हैं, ऐसा नहीं है। जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो पूरी दिल्ली जलती रही। ये तो पार्टी आॅफ लाइफ है, जो होते रहते हैं।’ इस वीडियों में चौटाला साहब कहते हैं कि सरकार इस मामले में मुस्तैदी से कंट्रोल कर रही है। मीडिया में भी दिख रहा है। पर इसमें क्योंकि दिल्ली का मामला है और इसमें कुछ जुडिशियल मैटर है तो इसमें ज्याजा बोलना सही नहीं है। चौटाला रानिया सीट से विधायक हैं। बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जाफाराबाद, गोकुलपुरी, मौजपुर, सीलमपुर आदि इलाकों में हुई हिंसा में 34 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 250 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।