Rewari News : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट रेवाड़ी टीम का हुआ चयन

0
331
Tennis ball cricket Rewari team selected for state level competition
टेनिस बॉल क्रिकेट टीम चयन के दौरान मौजूद खिलाड़ी व चयनकर्ता।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला टेनिस बोर्ड क्रिकेट संघ रेवाड़ी की ओर से धारुहेड़ा स्थित ऋषि वल्र्ड स्कूल धारोहड़ा में टीम का चयन किया गया।चयन प्रक्रिया में जिले की 4 टीमों ने भाग लिया। जिसमें जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम रही। दूसरे स्थान पर वल्र्ड स्कूल स्कूल धारुहेड़ा की टीम रही और तीसरे स्थान पर आर्यन स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम रही। इसके अलावा 23 खिलाडिय़ों ने व्यक्तिगत रूप से ट्रायल दिया।

इस दौरान 20 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। जिसमें 14 खिलाड़ी अम्बाला में होने वाली बारहवीं राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टीम का चयन संस्था के सचिव गोविन्द शर्मा और टीम कोच अरुण शर्मा के द्वारा किया गया।

Rewari News : नए भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत : आरती राव