Rewari News : समाधान शिविर : गुड गवर्नेंस का बन रहे सशक्त उदाहरण : डीसी

0
81
Samadhan Shivir Becoming a strong example of good governance DC
रेवाड़ी में लगे समाधान शिविर में जन शिकायत सुन समाधान करते डीसी अभिषेक मीणा।
  • डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में जन समस्याओं का किया निदान

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर समय पर समाधान, समर्पित अधिकारी और आमजन की भागीदारी के साथ गुड गवर्नेंस का सशक्त उदाहरण बन रहे हैं। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला में सोमवार व गुरूवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की शिकायतों का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में तथा उपमंडल स्तर के समाधान शिविर बावल व कोसली एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने एडीसी अनुपमा अंजलि सहित अन्य विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में शिकायतों के निपटान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में चल रही इस सार्थक पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग और सराहना मिल रही है

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है ताकि समस्याओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुलझाया जा सके। इन शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में चल रही इस सार्थक पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग और सराहना मिल रही है।

डीसी ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होता है उनका ऑन द स्पॉट ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जाती है व जो समस्याएं पॉलिसी निर्माण से संबंधित हैं उन्हें मुख्यालय में भेजा जाता है ताकि उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।सोमवार को लगे समाधान शिविर में सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायत सुनते हुए समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।

Rewari News : खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास पर है सरकार का फोकस : लक्ष्मण सिंह यादव