Rewari News : ऋषि वल्र्ड स्कूल धारुहेड़ा की टीम ने जीती कैरम प्रतियोगिता

0
160
Rishi World School Dharuhera team won carrom competition
कैरम प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला कैरम संघ रेवाड़ी द्वारा सोमवार को सतीश स्कूल में छठी जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि स्कूल के अध्यक्ष सुहेल गुप्ता ने किया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य सुरभि गोयल और कैरम संघ के सचिव गोविंद शर्मा भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में रेवाड़ी जिले के 8 स्कूलों के 65 खिलाडियों ने विभिन्न आयु वर्ग में भाग लिया।

प्रतियोगिता के समाप्त अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व टीटी खिलाड़ी अजय यादव, संदीप गर्ग, हेमंत सिंगल, ऋषि सिंगल और स्कूल के उप प्रधानाचार्य रमन चावला व कोच सन्नी ने खिलाडय़िों को पदक पहनकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में ऋषि वल्र्ड स्कूल धारूहेड़ा की टीम प्रथम, दूसरे स्थान पर ऋषि पब्लिक स्कूल जोनावास और तीसरे स्थान पर सैनी पब्लिक स्कूल रहा। इस अवसर पर बाहर से आए हुए सभी अतिथियों, स्कूल मैनेजमेंट का  कैरम संस्था के सचिव गोविंद शर्मा ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजवीर, जतिन, अमित कुमार, राहुल यादव, अरुण कुमार आदि कोच उपस्थित रहे।