Rewari News : मदर्स-डे पर माताओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को किया मुग्ध

0
89
On Mother's Day, mothers mesmerized everyone with their performances
राज इंटरनेश्नल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद प्रबंधन, स्टॉफ व माताएं।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा प्री नर्सरी और नर्सरी के बच्चों द्वारा मदर्स डे के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आगाज जनरल सेक्रेटरी जयश्री सैनी व अभिभावकों द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंच संचालन शिक्षिका मीनू और पूजा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षिका मीनू ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया। इस दौरान बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने श्रोताओं की खूब तालियाँ बटोरी।

इस अवसर पर सभी मदर्स के लिए भी प्रतियोगिताएँ रखी गई। जिसमें माताओं ने रैंप वाक, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग प्रमुख रहे। मदर्स की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया।
चेयरमैन राजेन्द्र सैनी ने अपने संबोधन में सभी मदर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि मां के कर्ज को चुकाना आसान नहीं है। जिंदगी में माँ का होना जरूरी है, माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है। उन्होंने सभी माताओं को स्वस्थ रहने के गुर भी बताए और कहा कि जब मदर्स स्वस्थ रहेंगी तो बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे । इस मौके पर विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी, जितेंदर सैनी, हेमंत सैनी, जयश्री सैनी, प्राचार्य कुलदीप जांगिड, उपप्रधानाचार्य निधि सैनी और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Rewari News : पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले तथा सार्वजनिक स्थानों पर चलाया सुरक्षा जांच अभियान