Rewari News : भारत माता को नमन करते हुए मनाया मातृ दिवस

0
90
Mother's Day celebrated by paying homage to Mother India
बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर भारत माता को नमन कर मातृ दिवस मनाती संस्था पदाधिकारी व अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। लावण्या फाउंडेशन द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर बावल रोड स्थित शहीद स्मारक पर भारत मां को याद करते हुए शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर पारिशा शर्मा, नीतू चैधरी, कृपा जैमिनी, मंजू सैनी, सुमित अरोडा, पवन गुप्ता, बीना अग्रवाल, स्वीटी चैधरी, प्रदीप, सागर आदि मौजूद रहे।

लावण्या फाउंडेशन के प्रधान दीपक कुमार ने कहा कि मातृ दिवस पर संस्था द्वारा मातृभूमि, भारत माता, को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि कई माताओं ने अपने बच्चों को देश सेवा के लिए बलिदान दिया है, और उनकी शक्ति और बलिदान को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा मातृ दिवस मातृ शक्ति को सम्मान देने का एक अवसर है, और यह दिन हमें अपने जीवन में माँ के महत्व को याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि गंगा मां, धरती मां व दुनिया में लाने वाली मां ममत्व ही है, जो अपने बच्चों को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है।

उप-प्रधान संगीता ने बताया कि मातृ दिवस एक विशेष दिन है जो माँ के स्नेह, शक्ति और बलिदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है। इस दिन, हम अपनी माँ को उनकी देखभाल और प्यार के लिए धन्यवाद देते हैं, साथ ही उनके त्याग को भी याद करते हैं। उन्होंने कहा कि माँ न केवल अपने बच्चों की देखभाल करती हैं, बल्कि वे समाज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मातृ दिवस हमें मातृत्व के महत्व और माँ के प्रेम की शक्ति के बारे में जागरूक करता है। सह सचिव रोहित ने लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर के जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी और उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।

Rewari News : समाधान शिविर : गुड गवर्नेंस का बन रहे सशक्त उदाहरण : डीसी