Rewari News : बंद मकान का ताला तोडक़र ज्वैलरी व कीमती सामान चोरी

0
110
Jewellery and valuables stolen after breaking the lock of a closed house
गांव बोहका स्थित मकान में की गई चोरी के बाद खुली अलमारी व संदूक।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव बोहका में एक बंद मकान का ताला तोडक़र चोर ज्वैलरी व कीमती सामान चोरी कर ले गए। पीडि़त मकान मालिक शिक्षक की शिकायत पर खोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गांव बोहका निवासी शिक्षक साहब सिंह के अनुसार उनका परिवार जयपुर में रहता है। बेटा एक कंपनी में मैनेजर है तथा पुत्रवधु दिल्ली में पीएचडी कर रही है।

उनका गांव का मकान पिछले तीन साल से बंद है। वे समय-समय पर आकर मकान को देखकर जाते थे। गत दिवस वह गांव पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। जब अंदर पहुंचे तो कमरे में रखी अलमारी व संदूक का ताला टूटा हुआ तथा सारा सामान बिखरा हुआ मिला। जब उन्होंने सामान की जांच की तो एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब, मिक्सर, साडिय़ां, लोई व अन्य सामान चोरी मिला। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व साक्ष्य जुटाएं। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

Rewari News : पांचवीं जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम